दिल के उद्गार
एम. एल. अरोड़ा
अध्यक्ष
अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी जयपुर का मुख्य उद्वेश्य जयपुर निवास कर रहे सभी अरोड़ा, खत्री, झांगी इत्यादि परिवारों को एक प्लेटफार्म पर लाकर इकटठा करना है ।
आज जयपुर में हमारे समाज के लगभग दो लाख लोग निवास कर रहे है । हमारे समाज के सभी लोग बहुत कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी,बहादुर, दिलदार एवं खुश दिल इन्सान होते है ।
जैसा कि सर्वविदित है हम भगवान श्री रामचन्द्र के वंशज है । हम सूर्यवंशी एवं क्षत्रिय है । हमारे समाज के कई बहादुर जाबांजो ने देश की आजादी, देश की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभाकर हमारा सिर गर्व एवं स्वाभिमान से ऊँचा किया है । उन महापुरूषों का विवरण भी हम इस वेबसाईट प्रकाशित कर रहे है । हम उन महापुरूषों को शत-शत नमन करते है। हमारा इतना गौरवशाली इतिहास होते हुए भी हम आज भी अलग-थलग होकर बिखरे हुए है।
“गर्व से कहो हम अरोड़ा है”
आईये आज हम प्रण ले कि सभी एक मंच पर इकट्ठा होकर एक दूसरे का सहयोग करें, अपने समाज को बुलन्दियों तक पहुंचाएं एवं कुरूतीयों को समाप्त करें । आपके साथ भगवान श्री राम एवं श्री अरूट जी महाराज का आर्शीवाद है । आप चाहे तो असंभव को संभव कर सकते है।
इतनी संख्या में हमारे परिवार होते हुए भी हमेशा मेरे मन चुभन सी हमेशा रहती है कि
आज हमारा जयपुर में समाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ संचालन करने हेतु कोई भी भवन, स्थान, सामुदायिक केन्द्र नहीं है।
जब भी हम दूसरे समाजों की तरफ देखते हैं तो हमें यह अहसास होता है। कि हम इस दिशा में कितने कमजोर एवं पिछड़े हुए है । हमे न तो इस कमी का अहसास है न ही ध्यान । इस अहसास को अपने भीतर जगाने की जरूरत है ।
आईये, सब लोग मिलकर एक भवन का निर्माण करें जिसमें मिलजुल कर हम समाजिक सोहार्द पैदाकर सके , समाजिक गतिविधियों का संचालन कर सके ।
आज हम अरोड़ा समाज की वेबसाईट arorasamajjaipur.com का शुभारम्भ करने जा रहे है । जिसके लिये आप सबको बधाईयाँ एवं शुभ कामनाएँ । आशा है यह सभी भाईयों के लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी ।
एम. एल. अरोड़ा
अध्यक्ष अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी
जयपुर (राजस्थान)
अपनों से बात
अनिल चॉदना
मार्गदर्शक
अरोड़ा समाज जिसके नाम से ही परिश्रम , स्वाभिमान आत्म सम्मान एवं कुछ कर गुजरने की भावना का अहसास होता है मगर यह अहसास वैसे ही नहीं हो गया है ये समाज के सफल व्यक्तित्व के संघर्ष एवं आत्म सम्मान बनाये रखने की कहानी है जो उन्होने अत्यन्त ही संघर्ष के साथ हासिल किया है ।
परन्तु कुछ पाने के लिये कुछ खोना पडता है और वही इस समाज के साथ हुआ और अपने- अपने संघर्षों के लिप्त होने के कारण समाज के लोग अपने- अपने दायरे में सिमटते चले गये ।
पर एक सच्चाई सर्वविदित है कि संगठित समाज होने से मजबूती मिलती है एवं समाज के समस्त वर्गों को इसका लाभ भी मिलता है इसी बात को ध्यान में रख कर अरोड़ा समाज की वेबसाईट बनायी गयी है ताकि समस्त अरोड़ा बन्धु एक दूसरे को पहचान सके एवं किसी भी कठिन समय में एक साथ एक कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे ।
आशा करता हूँ कि यह प्रयास लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगां ।
और अंत में
साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा मिल कर बोझ उठाना ।
अनिल चॉदना
अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी
जयपुर (राजस्थान)
रमेश कुमार छाबड़ा
सरंक्षक
आज हमारे समाज की वेबसाईट www.arorasamajjaipur.com का लोकार्पण किया जा रहा है । अत्यंत हर्ष का विषय है कि सभी अरोड़ा, खत्री इत्यादि बन्धुओं को इकट्ठे करने एवं अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी ।
रमेश कुमार छाबड़ा
अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी
जयपुर (राजस्थान)
डॉ. जगदीश सचदेवा
सरंक्षक
अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा समाजिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु वेबसाईट का लोकार्पण किया जा रहा है ।
आशा है यह वेबसाईट हमारी समाजिक गतिविधियों को बढाने में काफी सहयोगी होगी ।
डॉ. जगदीश सचदेवा
अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी
जयपुर (राजस्थान)
संस्था के उद्देश्य
जब भी किसी संस्था का गठन होता है तो वह किसी विषेष उद्देश्य को लेकर होता है । परन्तु मुख्य उद्देश्य के साथ द्वितीयक उद्देश्य भी होते है जो कि समानान्तर चलते रहते है । अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी परिवार का मुख्य कार्य अरोड़ा समाज को एक मंच पर लाना है इसलिए इस मुख्य उद्देश्य के साथ अन्य उद्देश्य भी निर्धारित किए गए । हालांकि परिवार के कार्यों के समय व परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन स्वाभावकि है । प्रारम्भिक रूप से परिवार के लिए निम्न उद्देश्य निर्धारित किए गए:-
- बिखरे हुए अरोड़ा समाज को एकत्रित करना ।
- अरोड़ा समाज के वर्गों जैसे मुलतानी, झांगी, अरोड़ा, खत्री आदि को एक समान आदर देना एवं एक मंच पर लाकर अरोड़ा समाज को एकत्रित करना ।
- अरोड़ा समाज की समाजिक गतिविधियों के लिये समाज का सामुदायिक केन्द्र (भवन) का निर्माण करना
- अरोड़वंष समाज की फैली कुरीतियों को मिटाना ।
- अरोड़ा समाज की समाजिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिष्चित करना ।
- समाज में छोडी हुई विवाहिता स्त्री को ससुराल में पुनः बसाना ।
- अरोड़ा समाज की युवा विधवाओं का पुनः विवाह करवाना ।
- समाज में अनाथ बच्चों का पालन पोषण करना व उन्हे पढा लिखाकर योग्य बनाना ।
- प्रत्येक अरोड़ा परिवार में अरोड़ा जाति का इतिहास पहुॅंचाना ताकि वे स्वजाति के बारे में जान सके।
- आदर्ष विवाह को बढावा देना व ऐसा करनें वाले को सम्मानित करना ।
- पारिवारिक मिलन समारोह करवाना ।
- राष्टीªय त्यौहारों को एक मंच पर मनाना ।
- पारिवारिक झगडों को समाप्त करवाना ।
- अरोड़ा समाज परिवार के सभी सदस्यों को आर्थिक रूप से सषक्त करना ।
- कन्या भ्रृण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को रोकने का प्रयास करना ।
इन उद्देश्यों को पूर्ण करना संस्था का प्राथमिक कार्य समझा गया । यह भी तय किया गया कि संस्था द्वारा जो भी कार्य किया जाऐगा या जो भी योजना बनाई जाऐगी वह इन उद्देश्यों को नजर में रखते हुए ही तैयार की जाएगी तथा परत दर परत लागू करने की लगातार कोषिष जारी है ।
अरोड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी की विशेषताएं
- यह शुद्व रूप से गैर धार्मिक व गैर राजनैतिक मंच है । यहॉं राजनैतिक व्यक्ति सदस्य तो बन सकते है परन्तु यह मंच किसी भी राजनैतिक दल का न तो समर्थन करता है और ना ही किसी का सर्मथन लेता है । यह समाज किसी धर्म विशेष के अनुसार भी नहीं चलता । सभी अरोड़वंषी चाहे किसी भी धर्म को मानते हो इस समाज का सदस्य बन सकते है ।
- इसमें सदस्यता सामाजिक स्तर के आधार पर नहीं दी जाती । कोई भी अरोड़वंषी इसका सदस्य बन सकता है । यही कारण है कि अरोड़ा समाज के सदस्यों में ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले है तो साथ ही उद्योगपति भी है । यदि राजनेता है तो साथ ही राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है । किसी भी प्रकार की सामाजिक विशेषता सदस्यता के लिए अनिवार्य नहीं है ।
- समाज के सदस्यों को भारतीय अरोड़ा कहा जाता है । यह समाज कोशिश करता है कि सभी सदस्य अपना परिचय मुलतानी, झांगी आदि न कर भारतीय अरोड़ा के रूप में दें।
- यह समाज अपने सदस्यों द्वारा रखी गई सामाजिक एवं पारिवारिक समस्याओं को बातचीत द्वारा हल करवाने का प्रयास करता है । आवष्यकता पड़ने पर समाज के लीगल एडवाइजर के माध्यम से कानूनी सलाह भी दी जाती है । यह सब समाज का प्रयास मात्र होता है । सदस्य अपने विवेक अनुसार काम कर सकते है ।
- अरोड़ा समाज के कार्यक्रमों में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रम परिवार के बच्चों व सदस्यों द्वारा ही तैयार किए जाते है ।
- सभी कार्यक्रमों का आयोजन बनाई गई कमेटियों द्वारा ही किया जाता है । हर कमेटी अपना- अपना कार्य संभालती है।
- अरोड़ा समाज सभी त्यौंहारों को एक मंच पर मनाने के लिए प्रयासरत है । लोहडी, बैसाखी,श्री अरूट जी महाराज का जन्मोत्सव, दीपावली, होली आदि पर्व सभी एक साथ मनाते है तथा आनन्द उठाते है ।